¡Sorpréndeme!

अमेरिका में भारतीय की हत्या, हमलावर ने कहा- मेरे देश से निकल जाओ | Indian killed in kansas

2019-09-20 0 Dailymotion

अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक अमेरिकी व्यक्ति ने एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया। इसके नस्लीय हिंसा की कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक भारतीय की पहचान श्रीनिवास कुचीबोतला और घायल की पहचान आलोक मदासानी और इयान ग्रिल्लो के रूप में हुई है। बत्तीस वर्षीय श्रीनिवास और उनके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोली चलाने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा था, 'मेरे देश से निकल जाओ।' एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार इस तरह की खबरें है कि आरोपी एडम पुरिंटन ने क्लींटो मिसौरी में एक बारटेंडर को बताया कि उसने दो मध्य पूर्व लोगों की हत्या कर दी है। घटना के पांच घंटों के बाद आरोपी एडम पुरिंटन को गिरफ्तार कर लिया गया।